New Parliament : संसद के सुरक्षाकर्मियों की भी बदलेगी ड्रेस, खाकी रंग की पैंट के साथ गुलाबी शर्ट
Sep 12, 2023, 17:58 PM IST
संसद की वर्दी में नए बदलावों में कमल और खाकी भी शामिल है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संसद भवन के पुरुष कर्मचारियों की क्रीम रंग की जैकेट पर गुलाबी रंग का कमल छपा हुआ होगा। पतलून खाकी होगी.