आधी रात को इराक में अमेरिकी सैन्य बेस पर हुआ ड्रोन हमला
Nov 10, 2023, 12:09 PM IST
दिल्ली में भारत और अमेरिका के मंत्रियों की बैठक के बीच ईरान ने इराक में अमेरिकी एयरबेस पर हमला कर दिया । क्या ये ईरान का बदला है ? क्या ये हमला अमेरिका और ईरान के बीच जंग में बदलेगा ? . दरअसल आधी रात को इराक में अमेरिकी सैन्य बेस पर हमला ड्रोन हमला हुआ है। हमले के साथ ही ऑयल डिपो में आग लग गई. इसके साथ ही इस हमले की ईरानी अलगाव वादियों ने ज़िम्मेदारी ली है।