Punjab DSP Murder: जालंधर में मिला DSP दलबीर सिंह का शव
Jan 02, 2024, 12:39 PM IST
जांलधर से एक बड़ी खबर सामने आई है. आज सुबह जालंधर के बस्ती बावा खेल नहर के पास DSP दलबीर सिंह का शव मिला है. उनके दोस्त ने बताया बीती रात को DSP दलबीर सिंह को बस स्टैंड के पास उतार दिया था. लेकिर वह बस्ती बावा खेल नहर तक कैसे पहुंचे इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल मौत की जांच शुरु कर दी गई है.