दिल्ली में हुआ बड़ा हादसा, चलती बस में लगी आग
Aug 29, 2024, 16:39 PM IST
दिल्ली में चलती बस में आग का खौफनाक वीडयो सामने आया है. जगतपुरी इलाके में यात्रियों से भरी AC क्लस्टर बस में भीषण आग लग गई. वक्त रहते किसी तरह सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला गया. देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो ही. बस में आग की वजह से दिल्ली के जगतपुरी, प्रीत विहार, पटपड़गंज इलाके में जाम भी लग गया.