KCR की बेटी K Kavitha अरेस्ट, Delhi Liquor Scam Case में हुई कार्रवाई
सोनम Mar 15, 2024, 19:52 PM IST दिल्ली शराब घोटाला मामले में बीआरएस नेता के. कविता को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले दिल्ली शराब घोआतले के मामले में ईडी ने हैदराबाद वाले घर में छापेमारी की थी. इस दौरान जांच एजेंसी ने कई तरह के सबूत इकट्ठे किए थे. अब के. कविता को दिल्ली लाया जा रहा है. अब ईडी के कविता से विस्तार से पूछताछ करेगी.