Baat Pate Ki: बंगाल में TMC नेता की गिरफ्तारी पर देखिये क्या हुआ?
Jan 06, 2024, 23:22 PM IST
Baat Pate Ki: पश्चिम बंगाल में हुए करोड़ों के राशन घोटाले के आरोप में TMC नेता शंकर आद्या गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि शंकर आद्या की गिरफ्तारी के वक्त पथराव करने वालों पर FIR दर्ज किया गया. BJP ने TMC नेता शाहजहां शेख के धमकी वाले वीडियो को वायरल किया. खबर है कि इससे पहले राशन घोटाले के एक और आरोपी TMC नेता शेख शाहजहां को भी ED ने गिरफ्तार किया था। एक दिन पहले नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली गांव में जब ED की टीम जांच के लिए पहंची थी तो शाहजहां शेख के समर्थकों ने भी ED की टीम पर हमला किया था।