सुपरटेक के MD आरके अरोड़ा की गिरफ़्तारी के बाद ED को मिली कस्टडी
Jun 28, 2023, 19:02 PM IST
सुपरटेक के MD आरके अरोड़ा को देर रात ED ने गिरफ्तार कर लिया था. ईडी ने जांच में उनकी 40 करोड़ की संपत्ति को भी अटैच किया था. अब प्रवर्तन निदेशालय को RK Arora की कस्टडी मिल गई है.