गांधी परिवार पर ED का `शिकंजा` ! | Priyanka Gandhi ED Charge Sheet
Dec 28, 2023, 13:31 PM IST
Priyanka Gandhi ED Charge Sheet:बड़ी खबर आ रही है, हरियाणा के फरीदाबाद में जमीन खरीद से जुड़े मामले में ED की चार्जशीट में प्रियंका वाड्रा का नाम आया है. बता दें चार्जशीट में इसके अलावा संजय भंडारी, सी.सी. थंपी, रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी, माधवन (सोनिया गांधी के PA), एच.एल. पाहवा (रियल एस्टेट एजेंट) का नाम शामिल है.