ED on Goa Election: रिश्वत के 45 करोड़ गोवा चुनाव में- ED
सोनम Mar 22, 2024, 16:40 PM IST ED on Goa Election: शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के अरविंद केजरीवाल पर सुनवाई के बीच ईडी ने गोवा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. ईडी ने कहा, 'गोवा चुनाव में 45 करोड़ रुपये की रिश्वत का इस्तेमाल किया गया है.'