ED Raid on AAP Leaders: AAP का आरोप, ED का `प्रहार`?
सोनम Feb 06, 2024, 19:51 PM IST ED on Atishi Marlena: दिल्ली में आज अचानक सियासी पारा बढ़ गया. दरअसल सुबह-सुबह AAP के कई बड़े नेताओं के घर ED ने छापेमारी की कार्रवाई की. पहले ही अरविंद केजरीवाल ईडी के घेरे में थे और आज सुबह बाकि आप के नेताओं के घर भी ED ने छापेमारी की. वहीं उधर ED की कार्रवाई को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने जमकर निशाना साधा. जिस पर अब ED का जवाब आया है. ED ने कहा, 'आतिशी के फर्जी गवाही के आरोप आधारहीन है'.