Chennai के बिजली मंत्री V Senthil Balaji के घर ED की RAID, DMK ने जताया विरोध
Jun 14, 2023, 08:37 AM IST
ED Raids V Senthil Balaji: चेन्नई के बिजली मंत्री वी सेंथिल के घर ED ने रेड की गई है। मंगलवार सुबह 7 बजे से ED की रेड जारी है। इसके चलते उनकी तबियत भी बिगड़ने की खबर मिली। वहीं कार्रवाई करते हुए वी सेंथिल को ED ने गिरफ्तार भी कर लिया। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें क्या है पूरा मामला।