ED Raids Sanjay Singh Aids: ईडी के चक्रव्यूह में AAP नेता संजय सिंह के करीबी,किस-किस पर की छापेमारी?
May 24, 2023, 12:02 PM IST
ED Raids Sanjay Singh Aids: ED ने आप नेता संजय सिंह के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उनके करीबियों के कई ठिकानों पर रेड की है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें संजय सिंह के कौन-कौनसे करीबी है जिसपर ED ने रेड की है।