ED Summons Kejriwal: ED का बुलावा, बढ़ाएगा सियासी बवाल?
Jan 13, 2024, 12:31 PM IST
ED Summons Kejriwal: शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और समन ED ने जारी किया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मिला ED का ये चौथा समन है. इससे पहले दिये गए तीनों समन पर वो एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे. केजरीवाल ने पहले भेजे गए 3 नोटिस को गैरकानूनी बताया था. अब चौथा समन जारी कर ED ने अरविंद केजरीवाल को 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.