ED Summons Sanjay Singh Aids: AAP संसद के करीबी Sarvesh Mishra और Vivek Tyagi पर ईडी का शिकंजा
Oct 06, 2023, 10:17 AM IST
ED Summons Sanjay Singh Aids: दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में ED ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद कल राउज़ एवेन्यू कोर्ट में आप सांसद संजय सिंह की पेशी की गई। पेशी के दौरान कोर्ट ने संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक के लिए ED की रिमांड पर भेजा है जिसके चलते ED ने संजय सिंह के दो और करीबी Sarvesh Mishra और Vivek Tyagi को समन भेजा है।