ED summon to Soren: भूमि घोटाले से जुड़े मामले में हेमंत सोरेन को नोटिस
Dec 12, 2023, 08:18 AM IST
ED summon to Soren: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने आज पेश होने का नोटिस जारी किया है। कथित भूमि घोटाले से जुड़े मामले में हेमंत सोरेन को आज पेश होना होगा। ईडी ने हेमंत सोरेन को PMLA के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। इससे पहले ईडी 6 बार हेमंत सोरेन को नोटिस भेज चुकी है लेकिन वो एक बार भी पेश नहीं हुए थे। पेशी से पहले हेमंत सोरेन ईडी की कार्रवाई को हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दे चुके हैं। उन्होंने याचिका दायर ईडी के समन को ‘अनुचित’ बताया था। बाद में दोनों अदालतों ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी।