हलाल सर्टिफिकेट मामले में हुई ईडी की एंट्री
सोनम May 12, 2024, 00:06 AM IST उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हलाल सर्टिफिकेट के साथ बेचे जाने वाले उत्पादों पर रोक लगा दी थी. वहीं, यूपी एसटीएफ के बाद ईडी ने भी कड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है. ईडी ने हलाल सर्टिफिकेट बांटने वाली संस्थाओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज करने की इजाजत मांगी है. आरोप है कि, इन संस्थाओ ने पैसे लेकर बिना किसी जांच के सर्टिफिकेट बांटे थे. ईडी की रडार पर जमियत उलेमा ए हिंद के मौलाना मौलाना महमूद मदनी भी है.