Tejashwi Yadav Patna ED Office Update: साढ़े 4 घंटे...तेजस्वी से पूछताछ जारी
Jan 30, 2024, 17:45 PM IST
Tejashwi Yadav Patna ED Office Update: लैंड फॉर जॉब्स मामले में ED बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही है। 12 अफसरों की टीम उनसे सवाल-जवाब कर रही है। तेजस्वी सुबह साढ़े 11 बजे से पटना के बैंक रोड स्थित ED दफ्तर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव से पूछने के लिए 50 सवालों की लिस्ट ED ने बनाई है.