यूपी में कर्मचारियों पर `आदेश` का असर
Sep 16, 2024, 15:33 PM IST
बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी से जहां योगी सरकार के आदेश के बाद अबतक 86% सरकारी कर्मचारियों ने पोर्टल में ब्योरा दे दिया है. सरकारी कर्मचारियों ने चल-अचल संपत्ति की मानव संपदा पोर्टल में जानकारी दी. बता दें कि वेतन रोकने के योगी सरकार के आदेश के बाद ये संख्या बढ़ी है. 30 सितंबर तक देना है संपत्ति का ब्योरा.