Lok Sabha Election 2024: यूपी में राजा भैया किसकी तरफ? देखें Exclusive Interview
सोनम May 17, 2024, 23:10 PM IST लोकसभा चुनाव के बीच यूपी की सियासत में इस वक्त राजा भैया पर बड़ी चर्चा है. वो न सत्ता पक्ष के साथ दिख रहे हैं और न ही अभी तक इंडिया गठबंधन के लिए पत्ते खोले हैं. इसी मुद्दे पर Zee News रिपोर्टर विशाल रघुवंशी ने उनसे बात की. देखिए ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.