चुनावी रण में कूदे `भाईजान`...तारीखों के ऐलान पर दिया पहला बयान
Oct 09, 2023, 15:00 PM IST
Assembly Election 2023: मुख्य चुनाव आयोग ने आगामी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। CEC राजीव कुमार ने कहा कि, मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा. पहला चरण 7 नवंबर और दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा. राजस्थान में एक चरण में चुनाव होगा. यहां 23 नवंबर को चुनाव होगा. मध्य प्रदेश में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा. सभी 5 राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. सिर्फ छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा और बाकी 4 राज्यों में एक चरण में वोटिंग होगी. चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पहली प्रतिक्रिया आई है.