प.बंगाल पंचायत चुनाव में दिखा `गनतंत्र`, मुर्शिदाबाद से मालदा जारी है चुनावी हिंसा
Jul 08, 2023, 19:42 PM IST
West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पंचायत चुनाव के बीच अलग-अलग इलाकों में हिंसा शुरू हो गई है.खबर है कि चुनाव के दौरान करीब 14 लोगों की जान चली गई. वहीं, भगवानपुर इलाके में गुंडों द्वारा बूथ पर कब्जा करने की बात सामने आ रही है. हिंसक झड़पों में अन्य कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. इसके अलावा, राज्य के कई हिस्सों में मतपेटियां भी नष्ट की गई हैं.