Electoral Bond List: चुनावी बॉन्ड का डाटा जारी, किसने किसे दिया चंदा ?
रुचिका कपूर Fri, 15 Mar 2024-1:40 pm,
Electoral Bond List: चुनाव आयोग ने कल को इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। वेबसाइट पर 763 पेजों की दो लिस्ट अपलोड की गई हैं। एक लिस्ट में बॉन्ड खरीदने वालों की जानकारी है। वहीं दूसरी में राजनीतिक दलों को मिले बॉन्ड की डिटेल है। चुनावी बॉन्ड का डेटा 12 अप्रैल 2019 से जनवरी 2024 तक का है। इस बीच कुल 12,155 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे गए, जिसमें से 6 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा बीजेपी को मिला है। वहीं राजनीतिक पार्टियों को सबसे ज्यादा चंदा देने वाली कंपनी फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज पीआर है, जिसने 1,368 करोड़ के बॉन्ड खरीदे।