Kasam Samvidhan Ki: चुनावी चंदा.. चक्कर क्या?
सोनम Mar 06, 2024, 02:00 AM IST Supreme Court: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने नोट के बदले वोट पर सुप्रीम फैसला दिया। जेएमएम रिश्वतखोरी केस में 5 पांच जजों की पीठ ने वाले अपने 1998 के फैसले को खारिज कर दिया । सात सदस्यों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से इस फैसला सुनाया। और कहा कि किसी को भी भ्रष्टाचार की छूट नहीं दी जा सकती। अब इसपर हंगामा हो रहा है.