Electric Flying Car Test In China: उड़ने वाली कार देखी क्या?
Electric Flying Car Test In China: आपको दिखाते हैं एक ऐसी तस्वीर जो भविष्य में सच हो सकती है। अब तक आपने कारों को सड़कों पर चलते देखा होगा। लेकिन अब उड़ने वाली कार भी बनकर तैयार है। ये तस्वीरें हैं दक्षिण चीन के गुआंग्डोंग की है। जहां इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार का flight test किया गया। ये कार एक बार में 25 मिनट तक उड़ सकती है और इसकी स्पीज 130 किलोमीटर प्रति घंटा है। जिसे निचले इलाकों के लिए डिजाइन किया गया है। इस कार को एशिया की सबसे बड़ी फ्लाइंग कार कंपनी ने बनाया है।