Delhi Electricity Rate Hike: दिल्ली में 10% महंगी हो सकती है बिजली, 0 बिल वालो पर असर नहीं- AAP
Jun 26, 2023, 12:48 PM IST
Delhi Electricity Rate Hike: दिल्ली से बड़ी खबर मिली है। दिल्ली में 10 प्रतिशत तक बिजली महंगी को सकती है। ये फैसला DERC की BSES को मंजूरी के बाद लिया गया है। वहीं केजरीवाल सरकार का कहना है कि, 0 बिल वालो पर इसका असर नहीं होगा।