Delhi Hit And Run: कार की छत पर लटका रहा लड़का, आरोपियों ने 3KM तक दौड़ाई गाड़ी, देखें Video
May 03, 2023, 15:14 PM IST
देश की राजधानी दिल्ली से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के पॉश इलाके केजी मार्ग- टॉलस्टाय मार्ग की रेड लाइट पर कार सवार शख्स ने बाइक पर सवार 2 भाइयों को टक्कर मारी। इनमें से बाइक चालक कार की छत पर जा गिरा, लेकिन कार के ड्राइवर ने 3 किमी तक गाड़ी नहीं रोकी।