12वीं बार पिता बने इलन मस्क
Jun 25, 2024, 01:13 AM IST
एलोन मस्क ने इस साल की शुरुआत में अपने बढ़ते परिवार में एक नए बच्चे का स्वागत किया। कथित तौर पर न्यूरालिंक कॉर्प के विशेष परियोजनाओं के निदेशक शिवोन ज़िलिस के साथ अपने तीसरे, 12वें बच्चे को साझा करते हुए, 52 वर्षीय ने विवेकपूर्वक अपने परिवार के सबसे कम उम्र के सदस्य को जोड़ा।