Elon Musk India Visit: मस्क आएंगे, सबसे तेज इंटरनेट लाएंगे!
Elon Musk India Visit: एलन मस्क एक इन्वेंटर और दुनिया के सबसे अमीर बिज़नेसमैन में से एक है. जिनकी नेटवर्थ 16 लाख करोड़ से ऊपर है. वो पहली बार भारत आने जा रहे हैं. एलन मस्क जिनकी कंपनियां ऑटोमोबाइल से स्पेस सेक्टर में गेमचेंजर मानी जाती हैं. वो भारत में बड़ा निवेश करने वाले हैं. मस्क 22 अप्रैल को भारत आ सकते हैं और उनकी मुलाकात पीएम मोदी से होनी है. इसका ऐलान खुद एलन मस्क ने X पर किया था. जिसके बाद से मस्क के भारत में निवेश की चर्चा हर तरफ हैं और अब क्या उनके निवेश का बड़ा हिस्सा भारत के स्पेस सेक्टर को मिलने वाला है. ये अटकलें इसलिए हैं क्योंकि उनकी यात्रा से पहले भारत ने स्पेस सेक्टर में विदेशी निवेश को लेकर बड़ा फैसला किया है.