कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो पर एलन मस्क ने की बड़ी भविष्यवाणी
Nov 08, 2024, 17:09 PM IST
Elon Musk on Trudeau: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो पर एलन मस्क ने बड़ी भविष्यवाणी की है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अगले साल होने वाले चुनाव में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की हार की भविष्यवाणी की है. एक पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए जिसमें कहा गया था कि जर्मनी की 'समाजवादी सरकार' गिर गई है. इस पर मस्क ने लिखा था- "ओलाफ इस्त ईन नार." इसको हिन्दी में ट्रांसलेट हुआ, 'ओलाफ एक मूर्ख है.' जो जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज के लिए था. इसी पर एक यूजर ने एलन मस्क से मदद मांगी.