Elvish Yadav Case: रेव पार्टियों में सांपों का जहर, FSL जांच में हुआ बड़ा खुलासा
Elvish Yadav Rave Party Case Update: नोएडा में एल्विश यादव से जुड़े रेव पार्टी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. नोएडा पुलिस ने जो सैंपल जयपुर FSL में जांच के लिए भेजे थे. उसकी रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का ज़हर मिला है. फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव समेत सपेरों के खिलाफ सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.