Elvish Yadav Family Interview: मैक्सटर्न से मारपीट पर क्या बोले एल्विश के माता-पिता?
सोनम Mar 19, 2024, 19:54 PM IST Elvish Yadav Family Interview: यू-ट्यूब स्टार एल्विश यादव इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं। 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उन पर रेव पार्टी में जहरीले सांप और जहर की सप्लाई का आरोप है। नवंबर 2023 से पहले एल्विश यादव की जिंदगी में सबकुछ ठीक चल रहा था। वो अपने नेम और फेम का मजा ले रहा था। लेकिन नोएडा पुलिस ने 2 नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर 51 में एक बैंक्वेट हॉल से 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से 9 सांप बरामद हुए थे। उनसे पूछताछ में एल्विश यादव का नाम सामने आया था। आज जी न्यूज के स्टूडियो में एल्विश के माता-पिता कि मैक्सटर्न से मारपीट पर कहा कि हम दोनों दोस्त हैं, दोस्ती-दोस्ती में थोड़ा बहुत हो गया..मैंने उसे कहा कि ये चीजें ठीक नहीं है, तो बेटे ने कहा कि पापा सबकुछ शॉर्ट हो चुका है।