Elvish Yadav FIR News: क्या एल्विश को फंसाया जा रहा है?
Nov 04, 2023, 02:48 AM IST
Elvish Yadav Case Update: बिग बॉस OTT-2 के विजेता और YouTuber एल्विश यादव..सांप के विष की तस्करी में फंस गए हैं. नोएडा में एल्विश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । जिसमें ये आरोप है कि एल्विश ना सिर्फ सांपों का जहर बेच रहे थे बल्कि Snake Bite वाली Rave Parties भी Organise करते थे. आपको जब ये खबर पता चली तो आपको सबसे ज्यादा हैरानी किस बात पर हुई? एल्विश यादव पर सांपों का जहर तस्करी करने के आरोपों पर या इस बात पर कि रेव पार्टियों में ड्रग्स के तौर पर सांप के जहर का भी इस्तेमाल होता है ? सांपकांड पर एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव का बयान भी सामने आया। उन्होंने अपने बेटे एल्विश यादव को बेकसूर बताया और कहा कि सत्य की जीत होगी। एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने ये भी कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है.