To The Point: योगी का हिंदुत्व मॉडल फिर हिट!
To The Point: मौलाना तौकीर रजा के धर्मांतरण का विवाद थमा भी नहीं था. कि दिल्ली के जामिया विश्विद्यालय से धर्मांतरण का आरोप सामने आया है. एक कर्मचारी ने 3 लोगों के खिलाफ जातिगत टिप्पणी, भेदभाव और जबरन धर्मांतरण का दबाव डालने को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन ने बेबुनियाद बताया है सवाल है कि आरोपी की शिकायत में कितना दम हैं. क्या वाकई शिक्षा के मंदिर में धर्मांतरण की पाठशाला चल रही है.