गाजियाबाद में लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी
UP Encounter News: गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में जिला बदर बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़। जिला बदर बदमाश दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे गंगनहर पुल के पास पुलिस को लेकर गया था चोरी का सामान बरामद करवाने। वहां पहले से रखे तमंचे से पुलिस पार्टी पर किया फायर। जवाबी कार्रवाई में जिला बदर बदमाश रशीद उर्फ मुनीर के पैर में लगी गोली। राशिद पर एक दर्जन चोरी लूट के मुकदमे है दर्ज। बदमाश से एक तमंचा जिंदा कारतूस कोका कारतूस हुए बरामद। पुलिस बदमाश के अपराधी की इतिहास की कर रही है जांच।