बम-रॉकेट, मिसाइल से लैस... हमास ने तैयार की `अंडरग्राउंड सुरंग`
Oct 26, 2023, 10:32 AM IST
Israel-Hamas War Update: गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों से बचने के लिए हमास ने एक 'अंडरग्राउंड सुरंग' तैयार की है. जिसका वीडियो सामने आया है. दावा है कि 7 अक्टूबर के आतंकी हमले में हमास ने इसी सुरंग का इस्तेमाल किया था. बम-रॉकेट, हमास की ये अंडरग्राउंड सुरंग मिसाइल से लैस है.