केंद्रीय मंत्री ANURAG THAKUR ने देशवासियों को चंद्रयान की सफलता की दी बधाई
Aug 24, 2023, 22:58 PM IST
EXCLUSIVE INTERVIEW: केंद्रीय मंत्री ANURAG THAKUR ने देशवासियों को चंद्रयान की सफलता की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान के जयपुर के दौरे पर यहां चंद्रयान की सफलता के साथ हर किसी के चेहरे खिल उठे थे, ये सबसे सस्ता और सबसे सफल मिशन था, ये काम अमेरिका-रूस-चीन कर पाए थे, लेकिन साउथ पोल पर हम अकेले पहुंचे हैं।