भारत और ओमान के बीच युद्धाभ्यास अब समाप्त हो गया
Sep 27, 2024, 17:32 PM IST
भारत और ओमान के बीच चल रहा युद्धाभ्यास अब समाप्त हो गया है. महाजन फील्ड फायरिंग रेज में हुए इस युद्धाभ्यास में दोनों देशों के सैनिकों कई अहम अभियानों को अंजाम दिया. दोनों देशों के बीच चल रहे इस युद्धाभ्य़ास का नाम अल नजाह रखा गया है और इसमे दोनों देशों को 60-60 सैनिक हिस्सा लिया. ये युद्धाभ्यास साल 2015 से चल रहा है. और इस युद्धाभ्यास का मकसद दोनों देशों के बीच संयुक्त सैन्य क्षमता को बढ़ाना है.