RCB की आज पांचों उंगलियां `घी` में थी...गेंदबाज-बल्लेबाज सबका धूम-धड़ाका
May 19, 2023, 00:12 AM IST
आईपीएल में आज का मुकाबला SRH और RCB के बीच खेला गया था. विराट कोहली और कप्तान फाफ की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत आज RCB जीत गई. तो वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी किफायती गेंदबाजी की है.