Howrah हिंसा का सबसे विस्फोटक CCTV वीडियो, सोसाइटी में दंगाइयों ने की थी तोड़फोड़
Apr 01, 2023, 16:52 PM IST
हावड़ा में रामनवमी पर गुरुवार को निकाली गई शोभायात्रा में बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाई गई. शोभायात्रा पर जमकर पथराव किया बल्कि उनकी गाड़ियो में आग भी लगा दी. Howrah हिंसा का सबसे विस्फोटक CCTV वीडियो सामने आया है.