दिल्ली में `नकली सर्जन` ने बांटी मौत
Nov 17, 2023, 00:58 AM IST
दिल्ली पुलिस ने Doctor Death के एक Racket का खुलासा किया है, पुलिस ने राजधानी के पॉश इलाके Greater Kailash के एक Medical Centre से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो फर्जी Doctor शामिल हैं। इनपर आरोप है कि बिना डॉक्टर की पढ़ाई लिखाई किये, बिना किसी Degree के मरीजों की Surgery कर रहे थे और कई मरीजों की मौत की वजह बन गए थे। जिन चार लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.