मुख्तार की मौत को लेकर परिवार का आरोप, स्लो पॉइज़न दिया गया
Mukhtar Ansari Death News: माफिया मुख्तार अंसारी सुपुर्द-ए-खाक हुआ. पुलिस के पहरे में गाज़ीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफन हुआ. बांदा जेल में मौत की न्यायिक जांच शुरू हुई. बांदा जेल में पहुंचे जिला DM,जज और SP मुख्तार की मौत को लेकर आरोप लगाया गया है कि उसे स्लो पॉइज़न दिया गया है.