धोती में आए किसान मॉल में की `नो एंट्री`!
सोनम Jul 17, 2024, 17:02 PM IST बेंगलुरु के एक मॉल में धोती पहने किसान को एंट्री नहीं देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को जीटी मॉल में धोती पहने होने के कारण सुरक्षा गार्ड ने किसान को मॉल में प्रवेश करने से रोक दिया था। इस दौरान वहां बहस हुई और फिर किसान को मॉल में एंट्री दी गई। धोती पहने किसान को एंट्री से रोके जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर बहस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।