Farmer Protest News: हरियाणा सरकार ने इंटरनेट पर पाबंदी को कुछ दिन और बढ़ाया
Feb 18, 2024, 10:08 AM IST
Farmer Protest News: शंभु बॉर्डर पर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं. पंजाब से दिल्ली कूच के लिए निकले प्रदर्शनकारियों को हरियाणा सरकार ने बॉर्डर पर ही रोक रखा है. प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. शनिवार को शंभू बॉर्डर पर हालात शांत रहे. अभी तक किसान संगठनों और सरकार के बीच तीन दौर की बातचीत हो चुकी है. लेकिन हर बार बातचीत बेनतीजा रही. ऐसे में आज शाम 6 बजे चंडीगढ़ में एक बार फिर किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों की बीच बैठक होने जा रही है. सरकार को उम्मीद है कि चौथे दौर की बैठक में किसान और सरकार में सहमति बन जाए. वहीं बैठक और प्रदर्शन को देखते हरियाणा सरकार ने इंटरनेट पर पाबंदी को कुछ दिनों के लिए और बढ़ा दिया है.