Farmer Protest Update: जाम में फंसे तो मुझे बताएं- चीफ जस्टिस | Breaking News | CJI
Feb 13, 2024, 12:45 PM IST
Farmer Protest Update: किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में कई जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है. वहीं आपके ट्रैफिक में फंसने से CJI हैरान है. CJI ने कहा है कि अगर आप जाम में फंसे हों तो उन्हें बताएं. बता दें किसान आंदोलन पर वकीलों ने CJI को चिट्ठी लिखी थी.