Farmers Protest: किसान आंदोलन खत्म कब होगा?
सोनम Feb 16, 2024, 02:48 AM IST Farmers Protest: किसान संगठनों ने कल भारत बंद का आह्वान भी किया है। यानी जनता की आफत अभी कम होने वाली नहीं है. आंदोलन की आड़ में प्रदर्शनकारी आम लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। सड़क से लेकर रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। कई जगह तो हालात इतने खराब हैं कि लोग घरों से निकलने में भी डर रहे हैं. शंभू बॉर्डर पर जमकर हंगामा हुआ. किसानों की 13 अहम मांगें हैं जिन पर 2 दौर की बैठकें पहले ही हो चुकी हैं। सरकार साफ कर चुकी है कि किसान कल्याण के लिए हर स्तर पर कोशिशें की गई हैं। सरकार ने ये भी कहा है कि जिन मांगों को लेकर आंदोलन हो रहा है उनका समाधान बातचीत के जरिए ही निकाला जाएगा।