Farmers March to Delhi: फिर आ रहे हैं किसान... दिल्ली सावधान! | Farmers Protest
Feb 08, 2024, 09:59 AM IST
Farmers March to Delhi: आज दिल्ली में किसानों का कूच होगा। जिसे लेकर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी की गई है। वहीं नोएडा में भी प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है। इसके साथ प्रशासन ने ट्रैफिक एडवायज़री भी जारी की है. बता दें 10% प्लॉट, 64% अतिरिक्त मुआवजा और आबादी निस्तारण की मांग को लेकर ये प्रदर्शन चल रहा है.