Farmers Protest 14th Day: आज किसानों का ट्रैक्टर मार्च, MSP की मांग को लेकर प्रदर्शन
सोनम Feb 26, 2024, 13:05 PM IST Farmers Protest 14th Day: MSP की मांग को लेकर किसान के प्रदर्शन को आज 14वां दिन है। इस बीच आज किसानों का ट्रैक्टर मार्च है। इसके चलते किसान नोएडा से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।