Farmers Protest 14th Day Update: हरिद्वार से दिल्ली तक मार्च, WTO के फूंके जाएंगे पुतले
Feb 26, 2024, 15:06 PM IST
Farmers Protest 14th Day Update: WTO के विरोध पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च हरिद्वार से दिल्ली तक किसानों का ये मार्च ऐलान किया गया था। किसान नेता सरवण सिंह पंढेर ने बयान दिया है। 'शंभू और खनौरी बॉर्डर पर दोपहर 3 बजे पुतले' भी फूके जाएंगे।