Kisan Andolan: Delhi Border पर अब क्यों आंदोलन कर रहे हैं किसान ? सुनिए आपके काम की बात
Farmers Protest, Traffic Advisory: किसानों ने एक बार दिल्ली घेराव की तैयारी कर ली है. इसे 'चलो दिल्ली मार्च' (Chlo Delhi March) का नाम दिया गया है. कई लोग इसे किसान आंदोलन 2.0 भी कह रहे हैं. अब सवाल ये है कि ये आंदोलन 2020-2021 के किसान आंदोलन से कैसे अलग है. आम जनता का जीवन इससे कैसे प्रभावित होगा ? कैसे दिल्ली पुलिस ने तैयारी की है ? और आपको क्या-क्या ध्यान रखना है. तुरंत आइए जानते हैं इस वीडियो में सबकुछ.