कौन कर रहा किसानों को बदनाम करने की साजिश? आंदोलन में शामिल किसान का खुलासा
Kisan Andolan: एमएसपी (MSP) की मांग को लेकर शंभु बॉर्डर पर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं. किसानों के आंदोलन में भिंडरावाले के पोस्टर, तलवार और तीर-कमान दिखाई दे रहे हैं. सवाल है कि किसानों के प्रदर्शन में भिंडरवाले के पोस्टर और हथियारों का क्या काम है. इस बीच आंदोलन में शामिल किसान ने खुलासा किया है कि आंदोलन में दंगाई भी शामिल हैं.